17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की हत्या:आरोपी को शरण देने के आरोप में 3 डॉक्टर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : स्थानीय भाजपा नेता ओम वीर सिंह की हत्या के आरोपी को कथित तौर पर शरण देने के सिलसिले में एक निजी अस्पताल के मालिक सहित तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है.सर्किल अधिकारी महेश मिश्र के अनुसार, तीनों डॉक्टरों-अदीप कोटपाल, कृष्ण कुमार और रामकुमार को कल जिले के मीरापुर में गिरफ्तार किया गया. […]

मुजफ्फरनगर : स्थानीय भाजपा नेता ओम वीर सिंह की हत्या के आरोपी को कथित तौर पर शरण देने के सिलसिले में एक निजी अस्पताल के मालिक सहित तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है.सर्किल अधिकारी महेश मिश्र के अनुसार, तीनों डॉक्टरों-अदीप कोटपाल, कृष्ण कुमार और रामकुमार को कल जिले के मीरापुर में गिरफ्तार किया गया. कोटपाल एक निजी अस्पताल के स्वामी हैं. इन डॉक्टरों को पुलिस को सूचित किए बिना इलाज के लिए आरोपी मोनू को अपने निजी अस्पताल में भर्ती करने पर उसे शरण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

ओम वीर सिंह पर 10 जून को हमला किया गया और गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. मोनू इस मामले में आरोपी है और पुलिस के अनुसार, वह भी गोली लगने से घायल हो गया था तथा इलाज के लिए कोटपाल के अस्पताल में गया था.सेना से सेवानिवृत्त हो चुके 47 वर्षीय सिंह को ‘‘फौजी’’ के नाम से भी जाना जाता था. वह मीरापुर शहर में भाजपा की इकाई के उपाध्यक्ष थे. पुलिस के अनुसार, 10 जून को वह सुबह की सैर के लिए गए थे तब दो हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं. सिंह के पास लाइसेंसयुक्त रिवॉल्वर थी जिससे उन्होंने हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई की जिससे एक हमलावर घायल हो गया.

लेकिन भागने से पहले हमलावरों ने उनसे उनकी रिवॉल्वर छीन ली थी. सिंह की हत्या के आरोप में मोनू को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल उसे मेरठ में मेडिकल कॉलेज में न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें