लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर. पी. यादव को बाल श्रम निषेध कानून का पालन न कराने तथा अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि निलंबित श्रम प्रवर्तन अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है और कानपुर के श्रम आयुक्त एस. डी. शुक्ला को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
गौरतलब है कि बदायूं रेप केस के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पहुंची थीं. उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड की सफाई में बच्चों से काम लिया गया. पुलिस और अफसरों की निगरानी में बच्चे मजदूरी करते रहे. मामला मीडिया में उछला तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रम प्रवर्तन अफसर को निलंबित कर दिया.