सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में शादी में दूषित खाना खाने से करीब 250 बाराती बीमार हो गये हैं. उपजिलाधिकारी (सदर) एस. एन. सिंह ने आज यहां बताया कि कल शाम हसनपुर मुजफ्ता गांव में एक शादी में आये बारातियों की खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने लगी.
उनमें से करीब 250 को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर बारातियों को रात में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि शादी का खाना खराब हो गया था जिसे खाने से लोग बीमार हुए. खाने का नमूना जांच के लिये भेजा गया है.