19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम ने कहा, किसी एक दल की नहीं बनेगी सरकार

भदोही: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि इस बार भी केंद्र में किसी एक दल की सरकार नहीं बनने वाली है और सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी. मुलायम ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस किसी भी तरह […]

भदोही: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि इस बार भी केंद्र में किसी एक दल की सरकार नहीं बनने वाली है और सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी.

मुलायम ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस किसी भी तरह से सत्ता में आना चाहती हैं और दोनों पार्टियां चाहती हैं कि तीसरे मोर्चे की सरकार न बनने पाये, मगर ऐसा होगा नहीं.’’ यह कहते हुए कि इस बार सरकार तीसरे मोर्चे की बनने वाली है, सपा मुखिया ने अपील के भाव में कहा, ‘‘आप मुङो भी एक मौका दें.’’ केंद्र में सत्तारुढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और यह कहकर कि 28 रुपये खर्च करने वाला गरीब नहीं है, इसने गरीबों के साथ क्रूर मजाक किया है.

पूर्व रक्षा मंत्री यादव ने खुलासा करने के अंदाज में कहा, ‘‘देश की सीमा में चीन के घुसपैठ करने पर केंद्र सरकार के दो मंत्री और कई अधिकारी हमसे राय मांगने आये और जब हमने उनसे अपने कार्यकाल में बनवायी गयी सडक और वहां करंट दौडते कंटीले तारों के बारे में पूछा, तो वे कोई जवाब नहीं दे .उन्होंने कहा, ‘‘मेरे सवाल पर बताया गया कि सडक टूट गयी है और कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने उसकी मरम्मत नहीं करायी है.’’ सपा मुखिया ने कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर दलित अधिनियम और दहेज उत्पीडन अधिनियम में बदलाव किया जायेगा, ताकि इन कानूनों में किसी निदरेष को न फंसाया जा सके.

उन्होंने कहा कि किसानों और बुनकरों को इतनी सुविधाएं दी जायेगी कि खेती करने वालों की दशा सुधरे और बुनकरों के जीवन में भी खुशहाली आये. मुलायम ने छात्रों को मुफ्त शिक्षा और बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिये जाने का भी वादा जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें