लखनऊ: योगगुरु बाबा रामदेव ने अपने योग शिविरों में भाजपा का प्रचार किये जाने के कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए आज कहा कि उनके शिविर पूरी तरह गैरराजनीतिक हैं और वह चुनाव के बाद इस पार्टी को ‘अनुलोम-विलोम और शीर्षासन’ करवाएंगे.
रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मेरे योग दीक्षा के शिविर गैर राजनीतिक हैं. इनमें कोई वोट नहीं मांगा जाता है. मीडिया में अपनी बात रखना मेरा संवैधानिक अधिकार है. हिन्दुस्तान कांग्रेस की बपौती नहीं है.’’ गौरतलब है कि कांग्रेस ने हाल के दिनों से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित रामदेव के योग शिविरों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उनमें भाजपा का प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा था कि पार्टी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी.
रामदेव ने कहा, ‘‘मैं 30 अप्रैल को अमेठी जा रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार राहुल गांधी 100 फीसद चुनाव हार रहे हैं. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास ने वहां जो फसल बोयी है उसे भाजपा की स्मृति ईरानी काटेंगी. कई बार ऐसा होता है कि बोता कोई है और काटता कोई और है.’’ उन्होंने कहा ‘‘सोनिया की तबीयत नासाज है, इसलिये दया कर दी और रायबरेली नहीं गया. बेटा खतरनाक है, उसका इलाज करना है. कांग्रेस को अनुलोम-विलोम और शीर्षासन करवाएंगे.’’
योग गुरु ने कहा ‘‘अपने पति राबर्ट वाड्रा की बात आती है तो प्रियंका गांधी कहती हैं कि उनके परिवार को जलील किया जा रहा है. जब बाबा को (उनको) निशाना बनाया जाता है, एक हजार मुकदमे लादे जाते हैं तो क्या पुरस्कार दे रहे थे.’’ उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता जेल जाएंगे.