मथुरा:मथुरा से लोकसभा में स्थान पाने के लिए फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के अलावा भी दो और हेमा ने नामांकन दाखिल किया है. मथुरा में छठे चरण में 24 अप्रैल को मतदान है. जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने तीन अप्रैल को भाजपा की ओर से परचा दाखिल किया था, तो इसके अगले दिन नौहझील क्षेत्र के गांव भूरीगढ़ी की हेमा ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया.
इस क्षेत्र के गांव संजा निवासी हेमा मालिनी ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है. इस प्रकार मथुरा में अब एक नहीं, तीन-तीन हेमा चुनाव मैदान में हैं. उनके अलावा 22 और प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे निर्वाचन से जुड़ी सरकारी मशीनरी के लिए दो-दो इवीएम प्रयोग करने की चुनौती पेश आयी है. भाजपा इसे विपक्षी दलों की साजिश बता रही है.