मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज मैनपुरी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया.मुलायम सिंह यादव ने जिला कलेटट्र पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुलायम सिंह यादव के नामांकन पत्र में प्रस्तावकों के रुप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव, मैनपुरी के सपा के जिला अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा तथा मोहम्मद उमर शामिल है.
इससे पूर्व, सिविल बार एसोसिशन में आयोजित सम्मान समारोह के बाद ’भाषा‘ से बातचीत में सपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘हालांकि मैं मैनपुरी और आजमगढ से चुनाव लड रहा हूं मगर मैनपुरी संसदीय क्षेत्र को नहीं छोडूंगा. ’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और आजमगढ के स्थानीय लोगों के कहने पर उन्हांेने आजमगढ संसदीय क्षेत्र में चुनाव लडने का फैसला लिया, चूंकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्वांचल के लोगांे का कहना था कि वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के चुनाव लडने के चलते मुझे (मुलायम) आजमगढ से भी चुनाव मैदान में उतरना चाहिए ताकि मोदी के प्रभाव को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि आजमगढ से चुनाव मैदान में उतरने से पूर्वाचल में समाजवादी पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी हो गयी है. यह पूछे जाने पर कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बडे दल के रुप में उभर कर सामने आएगी और बगैर सपा के कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी जिसमें सपा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.