29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैदराबाद सब्जी बाजार होने के बाद भी नहीं बना स्थायी मंडी, सड़क किनारे ही सजता है बाजार

नगर क्षेत्र के बैदराबाद में सब्जी का बड़ा मंडी हैं. जहां से राज्य के कई जिलों सहित उत्तर प्रदेश के मंडी तक के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते हैं.

अरवल.

नगर क्षेत्र के बैदराबाद में सब्जी का बड़ा मंडी हैं. जहां से राज्य के कई जिलों सहित उत्तर प्रदेश के मंडी तक के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते हैं. लेकिन सब्जी मंडी में जगह कम होने के कारण व्यापारियों को मुख्य सड़क तक सब्जी का बाजार लगाना पड़ता है. पिपरा बंगला के पास सब्जी का मंडी लगता है. नगर के भीड़भाड़ वाले बैदराबाद बाजार के बगल में सड़क पर लग रही मंडी और सड़क पर होती सब्जी की नीलामी से मार्ग पर जाम के हालात बने रहते हैं. दुकानदारों का कहना है कि मंडी से हो रही परेशानी की शिकायत कई बार जिला और नप से की गयी, मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका है. नगर के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले बाजार में सुबह के समय सड़क पर ही जगह-जगह सब्जी के ढेर लगा कर की जा रही नीलामी से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. जिससे स्कूल जाने वाली छात्राओं एवं कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी दुपहिया वाहनों के टकराने से झगड़े की नौबत भी आ जाती है. वहीं दिन में भी दुकानों के सामने सड़क पर ही लगने वाली सब्जी की दुकानों से दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं. इसके अलावा पार्किंग की जगह में खड़े होने वाले सब्जी के ठेले समस्या को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कई बार इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिला और नगर परिषद से शिकायत भी की गयी, लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन के स्थाई सब्जी मंडी के निर्माण नहीं कराए जाने के कारण सड़क पर ही दिनभर सब्जी की दुकानें लगी रहती है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों ने बताया कि सब्जी की नीलामी कराने वाले स्थानीय किसान रहते हैं. और कोई मंडी नहीं होने से सड़क पर ही अपनी सब्जी बेचने को मजबूर हैं.

सब्जी बाजार के कारण लगता है जाम : अरवल और बैदराबाद में अक्सर जाम लग जाता हैं. कई बार जाम का कारण सब्जी बाजार होता हैं. जिससे आम लोगों को तो परेशानी होती ही हैं. कई बार जाम के चलते लोगों के दफ्तर पहुंचने में देरी भी हो जाती हैं. जब स्कूल कॉलेज चलता हैं तब छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज पहुंचने में देर भी हो जाती हैं. यदि बैदराबाद में लग रही मंडी एवं सब्जी की बाजार को हटाकर सब्जी मंडी का निर्माण करा दिया जाये, तो यहां के व्यवसायियों और आम लोगों के समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है.अरवल से बाहर दूसरे राज्यों की मंडी में जाता है सब्जी : बैदराबाद सब्जी मंडी में बाहर के व्यापारी आकर किसानों से सब्जी का उठाव करते है. और उसे बाहर के मंडी में ले जाकर बेचते है. अरवल सहार पुल बन जाने के कारण अब यहां पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते है. इसके अलावे मुजफ्फरपुर, मुंगेर और पटना के मंडी तक यहां से हर दिन सब्जी जाता है.

जाम से आम लोगों को होती है परेशानी : नगर परिषद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से आमलोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे ही दुकान लगाये जाने के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. भीड़-भाड़ वाले इस स्थान पर पास-पड़ोस के दर्जनों गांवों के लोग सामानों की खरीदारी करने पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण एवं आमजनों की भीड़ से गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या से निजात के लिए गुहार लगाई गई. लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला. स्थानीय निवासी करण कुमार, जीतेंद्र कुमार ने बताया कि इस समस्या से बहुत आहत है कई बार नगर परिषद से गुहार लगाने के बाद भी निजात के लिए पहल नहीं हो रहा हैएक किलोमीटर बाजार पार करने में लग जाते हैं घंटों : बैदराबाद बाजार थोक विक्रेता के लिए जाना जाता है. यहां सब्जी से लेकर किराना सामान, सोना चांदी, कपड़े, बर्तन के थोक दुकान है. अरवल के दुकानदार भी थोक बाजार होने के कारण बैदराबाद से ही खरीददारी करते हैं. इसलिए यहां खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है. लेकिन दुकानदारों ने सड़क पर ही कब्जा कर दुकान लगाते हैं, जिससे इस बाजार के पार करने में दो पहिया वाहन को भी घंटो लग जाते हैं.

क्या कहते है अधिकारीव्यापारियों की समस्या को देखते हुए नगर परिषद जगह का चयन कर रही है. अभी आदर्श अचार संहिता का पालन किया जा रहा है. चुनाव बाद चयन किया जायेगा.

दिनेश पूरी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें