32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना के गायब तीन शिक्षकों का एक दिन का कटा वेतन

प्रखंड में स्कूल निरीक्षण में बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है.

लखनौर . प्रखंड में स्कूल निरीक्षण में बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा है. बताते चलें कि निरीक्षण रोस्टर के आधार पर प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ आधारभूत संरचना की भी जानकारी प्राप्त की जाती है. इस सप्ताह तीन शिक्षक और तीन निरीक्षी पदाधिकारी पर कार्यवाही की गई है. डीईओ ने प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय जगदर रहीटोल के शिक्षक बिजली पासवान, प्राथमिक मकतब उमरी के राम ललन सदाय और मध्य विद्यालय दीप के प्रदीप कुमार सिंह यादव को बिना सूचना अनुपस्थित मामले में एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है. वहीं निरीक्षण में लापरवाही बरतने के मामले में कनीय अभियंता अमित कुमार चौधरी, मध्यान भोजन बीआरपी राजन कुमार ठाकुर और बीआरपी अमित कुमार यादव से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें