30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– धनबाद में भाजपा का विकल्प मासस ही हो सकती है: अरूप

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस ही धनबाद में भाजपा का विकल्प हो सकती है.

निरसा/कालूबथान

. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में केलियासोल लालपहाड़ी में सभा की गयी. इससे पहले 20 पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर सिर्फ गरीबों को छला है. धनबाद में भाजपा का विकल्प मासस ही हो सकती है. प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि मासस चौबीस घंटे जनता के साथ रहती है.

मुगमा.

मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के समर्थन में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मंगलवार को श्यामपुर बी कोलियरी, आमडांगा, मारकोरा, भालूकसुंधा, गोपीनाथपुर, मुगमा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर जिप सदस्य बादल बाउरी, रोशन मिश्रा, रामजी यादव, कृष्णा यादव, दिनेश हाड़ी, नानटू गोस्वामी, राजेश यादव, राजू राय, धर्मेन्द्र साव, अर्जुन बाउरी, अरुण बाउरी, सौमिक सेन, विनोद यादव, रंजन यादव, राजेंद्र यादव, राजू चटर्जी, राजू पोल, दीनानाथ मरांडी, राहुल चौहान, अंजु चटर्जी, जमुना रोहिदास आदि थे.

मासस बराबर जनता के बीच रहती है : आनंद महतो :

बलियापुर. पूर्व विधायक आनंद महतो ने मंगलवार को दुधिया पंचायत में मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष नुक्कड़ सभा की. कहा कि मासस हमेशा जनता के बीच खड़ी रहती है. धनबाद की जनता परिवर्तन चाहती है. कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को केवल धोखा मिला. सरकार हर मोर्चे पर विफल है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, प्रदीप उपाध्याय, काशीनाथ मंडल, युधिष्ठिर महतो, रफीक अंसारी, उर्मिला मिठारी, कल्पना देवी, रिंकी मिठारी, भोलानाथ महतो, कृष्णा सरकार, अधर सहित, रामप्रसाद रजवार, प्रेम महतो, हीरालाल महतो, आदित्य मुखर्जी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें