28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नीय थाना क्षेत्र के ससना गांव में बुधवार को मिट्टी खुदाई के दौरान जेसीबी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के ससना गांव में बुधवार को मिट्टी खुदाई के दौरान जेसीबी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसको लेकर मृतक के परिजन द्वारा हत्या करने का आरोप लगा आवेदन दिया गया है. उसके शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक ससना गांव के रामसेवक सिंह का पुत्र विनय कुमार बताया जाता है. इधर, मृतक के परिजन द्वारा कुदरा थाने में हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मिट्टी भराई के लिए गांव के सीवान में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान जेसीबी के सामने खड़ा एक व्यक्ति बौकेट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन, परिजन द्वारा लाठी डंडे से पिटाई कर हत्या का आरोप लगा आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पहले सूचना मिली थी कि जेसीबी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जिसका स्टेशन डायरी भी हुआ है. लेकिन, परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है, जिसका अनुसंधान कर सच को सामने लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें