34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार एक की मौत,एक की स्थिति गंभीर

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर

गोराडीह थाना क्षेत्र के कोतवाली रोड स्थित बटौआ पुल के समीप शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना में बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर गोराडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच पहले घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. जबकि मृतक के शव को थाना लाया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात भारी वाहन मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी ने बालू ओवरलोड गाड़ी से धक्का लगने की बात कही तो किसी ने तेज रफ्तार हाइवा से दुर्घटना होने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8 बजे गोराडीह क्षेत्र के तरछा गांव के ही दामुचक के रहने वाले राजू पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रौशन और अरुण पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी बटौआ पुल के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान भारी वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवकों को धक्का मारते हुए फरार हो गया. घटना में रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि प्रिंस के सिर में गहरी चोट आयी है. उसकी सांसें चल रही थी. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया. गोराडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शांता सुमन ने बताया कि दुर्घटना में रौशन पासवान का मौत हो गयी है, जबकि घायल प्रिंस कुमार इलाजरत है. घायल के होश में आने के बाद बयान लेकर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. मृतक के शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा. गुरुवार शाम भी दुर्घटना में दो युवकों की हो गयी थी मौत गुरुवार देर शाम भी सबौर के फरका गांव के पास एनएच 80 पर हाइवा के धक्के से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें