20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरित ऊर्जा की दिशा में अनूठी पहल, आरएमसी समेत आठ सरकारी भवनों पर सौर परियोजना स्थापित

राउरकेला नगर निगम की ओर से हरित व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिका देते हुए आठ सरकारी भवनों पर सौर पैनल लगाये गये हैं. इससे दैनिक बिजली की मांग पूरी करने में मदद मिली है.

राउरकेला. सरकार हरित और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को वर्तमान प्राथमिकता दे रही है. इस संदर्भ में देश भर में स्वच्छ बिजली उत्पन्न करने के लिए सौर और पवन ऊर्जा जैसी नवीकरणीय वैकल्पिक ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) ने सौर ऊर्जा का उपयोग करके दैनिक बिजली की मांग पूरी करने के लिए एक अभिनव पहल की है. हरित ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता देने के लिए आरएमसी कार्यालय समेत शहर के आठ स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों की छतों पर सौर परियोजनाएं स्थापित की गयी हैं. विदित हो कि वर्तमान समय में सूर्य की ऊर्जा पर आधारित विद्युत उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. इस श्रृंखला में सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करके मांग पूरी करने के लिए पहले चरण में राउरकेला महानगर निगम कार्यालय, छेंड, महताब रोड, सेक्टर 6 और 22, पानपोस, गोपबंधुपाली, तिलका नगर, बसंती कॉलोनी में सरकारी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों की छतों पर सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की गयी है.

बिजली टैरिफ में 30 से 50 प्रतिशत रियायत मिलेगी

आरएमसी की सौर ऊर्जा परियोजना से उत्पन्न बिजली ग्रिड को आपूर्ति किये जाने से बिजली टैरिफ में 30-50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी. इससे बिजली बिल में भी कमी आयी है. इस संबंध में, राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल और महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि जहां भारत सरकार दीर्घकालिक सतत विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर जोर दे रही है, वहीं राउरकेला महानगर निगम भी उस दिशा में आगे बढ़ रहा है. पर्यावरण के अनुकूल सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली शुल्क में काफी हद तक कमी आयी है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को भविष्य में कुछ अन्य स्थानों पर भी लागू किया जायेगा और यह सौर परियोजना स्वच्छ और हरित राउरकेला के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक होगी.

आरएमसी की जमीन से प्रशासन ने हटाया कब्जा

छेंड कॉलोनी में राउरकेला महानगर निगम की जमीन पर कब्जा कर चल रहा उत्कल कराटे स्कूल का कब्जा गुरुवार को प्रशासन ने हटा दिया है. यह जमीन खाली करने को लेकर बार-बार स्कूल संचालक को नोटिस करने के बाद भी इसका संज्ञान नहीं लेने से अंतत: निगम प्रबंधन की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, यहां से कब्जा हटाने को लेकर राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त सह एडीएम आशुतोष कुलकर्णी की अगुवाई में इन्फोर्समेंट टीम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूल के भीतर रखा सामान निकालकर बाहर रखा गया. आयुक्त कुलकर्णी ने बताया है कि यहां पर 3.5 एकड़ जमीन पर आरएमसी का वर्कशॉप था. जिस पर कब्जा कर यह स्कूल चलाया रहा था. जिसे खाली करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें