कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को एक बार फिर से धमकी भरा पत्र भेजा गया
एक करोड़ रुपये नहीं देने पर बेटे की हत्या कर देने की धमकी
आरोपी को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल (Congress MLA Devendra Patel)को एक बार फिर से धमकी भरा पत्र भेजा गया है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार रायसेन में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को उनके बेटे की हत्या कर देने का धमकी भरा पत्र मिला है.
मामले को लेकर SDOP बरेली ने जानकारी दी है कि आरोपी को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है. उसे पकड़ने की कोशिश में पुलिस है. आपको बता दें कि 29 जनवरी को भी इस तरह का लेटर उन्हें मिला था, इस दौरान लेटर में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.
धमकी के बारे में विधायक ने बरेली पुलिस को 5 फरवरी को सूचित करने का काम काम किया था. इसके 10-12 दिन बाद फिर से विधायक सहित अन्य अधिकारियों को इसी प्रकार का एक लेटर भेजा गया है. खुद विधायक ने इसकी जानकारी दी है.
Posted By : Amitabh Kumar