Mumbai Rains : महाराष्ट्र में बारिश को दौर जारी है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कारोबारी नगरी मुंबई भी बारिश का असर दिख रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किये जाने के बाद मंगलवार को मुंबई और उसके उपनगरों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भीषण बारिश हुई.
मुंबई में कहीं भी भारी जलजमाव की कोई खबर नहीं
हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में कहीं भी भारी जलजमाव की कोई खबर नहीं है. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे गलियारे पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट' (बेस्ट) की बस सेवाओं के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. कुछ दिन तक हल्की बारिश होने के बाद सोमवार रात से महानगर में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हुई. शहर और उपनगरों में मंगलवार को सुबह से लगातार बारिश हो रही है.
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर और उपनगरों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने और कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने मुंबई में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई में औसतन 42.42 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 63.90 मिमी और 52.43 मिमी बारिश दर्ज की गई.
‘ऑरेंज अलर्ट' का क्या है मतलब
आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है। ये अलर्ट क्रमश: ‘ग्रीन अलर्ट' (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट' (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट' (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट' (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं.