तांतनगर . पांच दिन से झाड़ियों में पड़ा है अज्ञात का शव
Advertisement
युवक की गला रेत कर हत्या
तांतनगर . पांच दिन से झाड़ियों में पड़ा है अज्ञात का शव 90 फीसदी धड़ से अलग है सिर, युवक के चेहरे पर पोता हुआ है मोबिल दूसरे जगह हत्या कर यहां फेंका शव: ग्रामीण गांव में दहशत, पुलिस को मामले की जानकारी नहीं चाईबासा : तांतनगर ओपी अंतर्गत पासुबेड़ा व उरांव साईं स्थित टुंगरी […]
90 फीसदी धड़ से अलग है सिर, युवक के चेहरे पर पोता हुआ है मोबिल
दूसरे जगह हत्या कर यहां फेंका शव: ग्रामीण
गांव में दहशत, पुलिस को मामले की जानकारी नहीं
चाईबासा : तांतनगर ओपी अंतर्गत पासुबेड़ा व उरांव साईं स्थित टुंगरी में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे गला का लगभग 90 फीसदी हिस्सा धड़ से अलग हो गया है. मृत युवक के चेहरे पर मोबिल पाेता हुआ है. बताया जा रहा है कि झाड़ी में करीब पांच दिनों से अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. शव से अब दुर्गंध भी आने लगी है. युवक का शव गांव की झाड़ियों में पड़े रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं थी.
ब्लू कलर का टी-शर्ट पहना था युवक : शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति दातुन तोड़ने टुंगरी गया था. इसी क्रम में आस-पास से दुर्गंध आ रही थी. जिस रास्ते से दुर्गंध आ रही थी, उस तरफ जाकर उसने देखा तो ब्लू कलर की शर्ट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसका सिर धड़ से अलग दिख रहा था. भाग उसने इसकी जानकारी गांववालों को दी. गांव वाले इस शव को देखने टुंगरी पहुंचे.
कहीं और की गयी है हत्या : बताया जा रहा है कि हत्या बड़े इत्मीनान से कहीं और की गयी है. शव छिपाने की नीयत से इसे पासुबेड़ा व उरांव साईं के टुंगरी में फेंका गया है. गांव वालों के अनुसार शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.
उरांव साईं व पासुबेड़ा
टुंगरी में अज्ञात शव पड़े होने को सूचना ओपी तांतनगर को नहीं है.
नारायण मिश्रा दरोगा, ओपी तांतनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement