सारंडा. रोआम में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा
Advertisement
दिसंबर तक नक्सलमुक्त होगा झारखंड
सारंडा. रोआम में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा राज्य के 32 हजार गांवों में 40 हजार स्कूल, हर घर पहुंचेगी सरकार बच्चों को स्कूल भेजें, शिक्षा से ही विकास संभव सिंहभूम की बंद माइंस खोलने के प्रयास में सरकार मनोहरपुर : सरकार अपनी नीति व सिद्धांत और बहादुर पुलिस जवानों के […]
राज्य के 32 हजार गांवों में 40 हजार स्कूल, हर घर पहुंचेगी सरकार
बच्चों को स्कूल भेजें, शिक्षा से ही विकास संभव
सिंहभूम की बंद माइंस खोलने के प्रयास में सरकार
मनोहरपुर : सरकार अपनी नीति व सिद्धांत और बहादुर पुलिस जवानों के सहयोग से उग्रवाद को पूर्ण रूप से खत्म करने के लक्ष्य पर पहुंच चुकी है. दिसंबर 2017 तक हमारे जवान झारखंड को उग्रवाद से मुक्त कर लेंगे. इसके लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कोई ताकत झारखंड को विकास करने से नहीं रोक सकता. उक्त बातें राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहीं. वे शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत रोआम गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थीं.
यहां प्रशासन ने फोकस एरिया विकास कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया. इसमें प्रधान सचिव (गृह) एसकेजी रहाटे समेत पूरा प्रशासनिक महकमा मौजूद रहा. इस दौरान मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं के विकास का निरीक्षण व समीक्षा बैठक की.
गांवों के विकास पर सरकार का जोर : मुख्य सचिव ने कहा कि गांव विकसित होंगे, तो झारखंड विकसित होगा. यही वजह है कि राज्य सरकार गांव की सरकार पंचायत को मजबूत कर रही है. गांव की सरकार की नींव ग्राम सभा होती है, जो निरंतर चलती है. ग्राम सभा के बल पर घर-घर में विकास पहुंचा सकते हैं. ग्राम सभा के तहत कई समितियां होती है. ग्रामीण अधिकार के लिए शिकायत करना सीखें : मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों से कहा कि आप बोलना व शिकायत करना सीखें. अधिकार से योजना का लाभ मांगें.
हक व अधिकार नहीं मिलने पर शिकायत करें, ताकि पदाधिकारी योजना का लाभ दिलाने को बाध्य हों. योजना का लाभ दिलाने के लिए पदाधिकारी सिर्फ माध्यम हैं. ग्रामीणों को संवेदनशीलता के साथ जागरूक रहने की जरूरत है. युवा वर्ग खेती के लिए आगे आयें : मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को कहा कि बच्चों को स्कूल भेजें.
शिक्षा से ही उनका विकास संभव है. बच्चों को स्कूल से जोड़ें, दीदी को सखी मंडल से जोड़ें, कृषि व खेती में युवा वर्ग सामने आयें. नौजवान रोजगार के अवसर तलाशें. उत्साह व उमंग के साथ सरकार के साथ आगे बढ़ें. सरकार आपके विश्वास पर खरी उतरेगी. आपकी सफलता में सरकार अपनी सफलता देखती है.
मनोहरपुर अनुमंडल व छोटानागरा बनेगा प्रखंड
कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव ने कहा कि जल्द ही मनोहरपुर को अनुमंडल व छोटानागरा को प्रखंड बनाया जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंहभूम की बंद माइंस खोलने के लिए नियमानुसार कार्यवाही कर रहे हैं. सरकार का प्रयास बंद माइंसों को जल्द खोलने का है. राजस्व व अर्थव्यवस्था से जुड़ा होने के कारण सरकार माइंस जल्द खोलने के पक्ष में है.
विकास हर घर तक पहुंचाने के लिए लोगों के सहयोग से योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने फोकस एरिया विकास कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अभी और काम करने की आवश्यकता है. इसके लिए निर्देश व लक्ष्य दिये गये हैं. हमलोग लगातार काम कर रहे हैं.
ग्राम समिति का गठन नहीं करने वाले मुखिया पर होगी कार्रवाई
श्रीमती वर्मा ने कहा कि मुखिया ग्राम समिति का गठन करें. ग्राम समिति के मार्फत गांव के विकास का खाका तैयार करें. इस कार्य में पिछड़ने वाले मुखिया पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब घर-घर पहुंच रही है. राज्य के 32 हजार गांव में 40 हजार स्कूल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement