21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के 201 गांव आयरन बालू, लाइम स्टोन के खनन से प्रभावित

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के अलग-अलग प्रखंडों के 201 गांव खनन से प्रभावित हैं. 201 में से कुछ गांव चाइना क्ले, कुछ बालू, पत्थर, चूना पत्थर तथा आयरन ओर के खनन से प्रभावित हैं. खनन प्रभावित इन क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की ओर से विकास किया जायेगा. डीएमएफटी से इन खनन प्रभावित […]

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के अलग-अलग प्रखंडों के 201 गांव खनन से प्रभावित हैं. 201 में से कुछ गांव चाइना क्ले, कुछ बालू, पत्थर, चूना पत्थर तथा आयरन ओर के खनन से प्रभावित हैं. खनन प्रभावित इन क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की ओर से विकास किया जायेगा. डीएमएफटी से इन खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाएं दी जायेगी. उपायुक्त के सारंडा एरिया में चले जाने के कारण डीएमएफटी की बैठक ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची.

बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास योजनाओं की सूची अधिकारियों को सौंपी. सात दिनों के अंदर अन्य विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके बाद उपायुक्त की उपस्थिति में आयोजित बैठक में योजनाओं को स्वीकृति दी जायेगी. पिल्लई हॉल के सौदर्यीकरण व गुवा बोकना नाला से जामदा मुख्य पथ िनर्माण को स्वीकृति दी गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा व पानी को प्राथमिकता देते हुए योजना चयन करने की बात कही गयी. मौके पर विधायक दीपक बिरूवा, विधायक दशरथ गागराई, विधायक जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, जिप अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति, डीडीसी सीपी कश्यप आदि उपस्थित थे.

प्रखंड प्रभावित गांव
आनंदपुर 7
बंदगांव 13
चाईबासा 15
चक्रधरपुर 24
गोइलकेरा 11
हाटगम्हरिया 11
जगन्नाथपुर 16
झींकपानी 7
प्रखंड प्रभावित गांव
खूंटपानी 13
कुमारडुंगी 9
मझगांव 13
मनोहरपुर 14
नोवामुंडी 18
सोनुवा 11
तांतनगर 7
टोंटो 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें