चाईबासा : आगामी 1 से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों का नाम जोड़ा जायेगा. इस दौरान 8 से 22 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेगा. मतदाताओं का ई-मेल नंबर भी लिया जायेगा, ताकि समय-समय पर उनको सूचना दी जा सके.
उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुरुवार को डीसी चैंबर में प्रेस कांफ्रेंस कर कही. डीसी ने कहा कि इस कार्य में इआरओ, एइआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ अपनी भूमिका निभायेंगे. जिले में 9.21 लाख मतदाता होना चाहिए. जिले में 9, 02 ,712 मतदाता हैं. 22,309 मतदाता की संख्या घट रही है, जिसे इस अभियान में पूरा किया जायेगा.