चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट के लिये गुरुवार को दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा. गुरुवार को केवल जभासपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिये ललित कुमार व अधिवक्ता मनीषा आइंद ने दो सेट में नामांकन पत्र खरीदा. अब तक दो दिनों में केवल दो प्रत्याशियों द्वारा पांच सेट में नामांकन पत्र की खरीद की गयी है. हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद समाहरणालय परिसर में लोगों की गहमा गहमी देखी गयी.
नामांकन पत्र उपायुक्त के सभा कक्ष से खरीद करना है. जबकि उपायुक्त कक्ष में नामांकन का काम होगा. नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये समाहरणालय परिसर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. नामांकन पत्र की खरीद का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. नामांकन के लिये आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन जुलूस निकालने के लिए विधिवत एसडीओ से अनुमति लेनी होगी. समाहरणालय में प्रवेश के लिये प्रत्याशियों की तीन गाड़ियों को ही अनुमति मिलेगी. जबकि निर्वाचन पदाधिकतारी के कार्यालय में प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. जिनमें उम्मीद्वार व उसके प्रस्तावक होंगे. आचार संहिता के दायरे में ही किसी भी प्रत्याशी को नामांकन करना होगा.