चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पंडित हाता निवासी नथनी साव का 17 वर्षीय पुत्र सन्नी साव सोमवार की दोपहर तीन बजे से लापता है. लापता युवक का साइकिल व कपड़ा चक्रधरपुर पाउड़ी मंदिर समीप संजय नदी घाट के किनारे से मिला. इसके बाद लोगों ने युवक के डूबने की आशंका जताते हुए देर रात तक नदी में खोजबीन की. लेकिन सन्नी का कहीं भी पता नहीं चल पाया है. नदी में पानी काफी कम है. अंधेरा होने के कारण नदी में तलाश करने में काफी परेशानी हो रही है. नदी में डूबने की खबर शहर में फैल गयी.
जिससे एक सौ से अधिक लोग नदी किनारे पहुंच कर सन्नी की तलाश में जुट गये. पंडित हाता, दंदासाई व पुरानी बस्ती के लोग देर तक टॉर्च के सहारे खोजबीन किये. इधर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटना की सूचना मिलने के बाद नदी घाट पहुंचे. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि युवक के पिता कपड़ा व साइकिल देख कर लापता होने की बात बताये है. नदी में खोजबीन की गयी. नदी के आसपास इलाका में तलाशी ली गयी. लापता युवक के पिता श्री साव ने कहा कि साइकिल व कपड़ा उसके बेटे का है. तीन बजे से तलाश कर रहे है लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया है.