बस स्टैंड . डीसी के निर्देश पर डीटीओ ने तार ऊंचा करने का लिया निर्णय
Advertisement
कारवां बस बिजली तार की चपेट में आयी
बस स्टैंड . डीसी के निर्देश पर डीटीओ ने तार ऊंचा करने का लिया निर्णय मची अफरा-तफरी सोमवार को बिजली सेवा बाधित कर समस्या का होगा निदान चाईबासा : चाईबासा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर बनी पुलिया की ऊंचाई अधिक होने के कारण आये दिन स्टैंड में प्रवेश करने वाली बसें उपर से गुजरे […]
मची अफरा-तफरी
सोमवार को बिजली सेवा बाधित कर समस्या का होगा निदान
चाईबासा : चाईबासा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर बनी पुलिया की ऊंचाई अधिक होने के कारण आये दिन स्टैंड में प्रवेश करने वाली बसें उपर से गुजरे बिजली तार के संपर्क में आ रही हैं. शनिवार की दोपहर 3.45 बजे बस स्टैंड में प्रवेश करने के दौरान कारवां बस बिजली तार की चपेट में आ गयी थी. तार से चिंगारी निकलने के कारण बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गयी.
इसकी जानकारी होने पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने डीटीओ संजय पीएम कुजूर को मामले की जांच का निर्देश देते हुए समाधान करने को कहा. डीटीओ ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ वे जेई के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने समस्या का समाधान के लिए बिजली तारों को और ऊपर उठाने का निर्णय लिया. सोमवार को यहां बिजली सेवा बाधित इस कार्य को पूरा किया जायेगा.
स्टैंड में प्रवेश समय बसें अकसर बिजली तार से टकरा रही हैं. इसका समाधान के लिए शनिवार को जायजा लिया. सोमवार को तारों को ऊंचा किया जायेगा.
संजय पीएम कुजूर, डीटीओ, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement