जिला योजना समिति की बैठक. अगस्त तक पेयजल योजना शुरू करें
Advertisement
ट्रेजरी अफसर के खिलाफ होगी जांच, कई योजनाओं को मंजूरी
जिला योजना समिति की बैठक. अगस्त तक पेयजल योजना शुरू करें जून में शुरू होगी गोइलकेरा मध्यम सिंचाई योजना, 150 हेक्टेयर क्षेत्र में पहुंचेगा पानी चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की. इसमें पथ निर्माण, पेयजलापूर्ति, लघु सिंचाई, पुल-पुलिया, शौचालय निर्माण, पीसीसी पथ […]
जून में शुरू होगी गोइलकेरा मध्यम सिंचाई योजना, 150 हेक्टेयर क्षेत्र में पहुंचेगा पानी
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की. इसमें पथ निर्माण, पेयजलापूर्ति, लघु सिंचाई, पुल-पुलिया, शौचालय निर्माण, पीसीसी पथ समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. गोइलकेरा से गुदड़ी पथ, सोनुवा-गुदड़ी पथ, चक्रधरपुर के बाइपी से केरा मंदिर पथ निर्माण की उपायुक्त ने समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीसी को बताया गया कि गोइलकेरा मध्य सिंचाई योजना अगले माह पूर्ण हो जायेगी.
इससे 150 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती के लिए पानी उपलब्ध हो जायेगा. गोइलकेरा के रोबांदा में 470 फीट पीसीसी पथ का निर्माण हो गया है. नंदपुर के डोंगाकाटा नाला पर चेकडैम का निर्माण पूर्ण हो गया है. किशुनपुर, लोंजो आदि स्थानों पर कार्य प्रगति पर है. बैठक में उपविकास आयुक्त सीपी कश्यप, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, सदर व जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे. अगस्त तक पूरी होगी
आधा दर्जन पेयजल योजनाएं: डीसी को बताया गया कि पाताहातु, टोंटो स्कूल साई, टोंटो मुंडा साई आदि स्थानों में सोलर सिस्टम से पाइपलाइन से पानी आपूर्ति का कार्य अंतिम चरण में है. डीसी ने अगस्त तक सभी योजनाओं को पूरा करने का आदेश दिया. ट्रेजरी अफसर ने भुगतान रोका, डीसी ने दिया जांच का आदेश: सरकार का नियम था कि 31 मार्च तक कुल आवंटन का 15 फीसदी राशि की ही निकासी हो सकती है. लेकिन, कुछ योजनाओं पर यह नियम लागू नहीं हो रहा था. इसके बावजूद ट्रेजरी अफसर ने 15 फीसदी से अधिक आवंटन पर रोक लगा दी थी. चार विभागों के ट्रेजरी अफसर के खिलाफ यह शिकायत की. डीसी ने एनइपी डायरेक्टर को साक्ष्यों के आधार पर जांच करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement