13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के अग्रदूत बनेंगे मानकी-मुंडा

सभी हलकों में बनेगा मुंडा कार्यालय, नेटवर्किंग से जुड़ेगा, सीओ ने कहा समस्याओं के निदान के लिए मुंडा लगायेंगे जनता दरबार जमीन सीमांकन पर आंख मूंदकर हस्ताक्षर करने से बचें नोवामुंडी : सभी हलकों में मुंडा का कार्यालय भवन बनेगा. कार्यालयों को नेटवर्किंग से जोड़कर ऑनलाइन लगान काटने के लिए सरकार मानकी-मुंडा को टैबलेट देगी. […]

सभी हलकों में बनेगा मुंडा कार्यालय, नेटवर्किंग से जुड़ेगा, सीओ ने कहा

समस्याओं के निदान के लिए मुंडा लगायेंगे जनता दरबार
जमीन सीमांकन पर आंख मूंदकर हस्ताक्षर करने से बचें
नोवामुंडी : सभी हलकों में मुंडा का कार्यालय भवन बनेगा. कार्यालयों को नेटवर्किंग से जोड़कर ऑनलाइन लगान काटने के लिए सरकार मानकी-मुंडा को टैबलेट देगी. इसके पूर्व टैबलेट व कंप्यूटर चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मानकी-मुंडा ग्रामीण विकास के अग्रदूत बनेंगे. उक्त बातें नोवामुंडी के सीओ रवि किशोर राम ने कहीं. वे गुरुवार को मुंडा-मानकी के साथ अंचल कार्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. सीओ ने कहा कि ग्रामीण मुंडा अपने हल्का में जनता दरबार लगायेंगे.
जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध कर निराकरण के लिए ऑनलाइन अंचल कार्यालय को भेजेंगे. इसके लिए सीओ ने हल्कावार समस्या निराकरण के लिए तिथि घोषित की है. अंचल में 69 हल्का है. इसमें 43 मुंडा है. मुंडा के 26 पद रिक्त है. मुंडा के रिक्त पदों पर नियमानुकूल बहाली करने का निर्देश दिया.
नोवामुंडी में बनेगा पावर ग्रिड, जमीन चिह्नित करें: जमीन विवाद का निपटारा मानकी मुंडा को करना है. अंचल कार्यालय से सहयोग दिया जायेगा. जमीन सीमांकन में आंख मूंदकर हस्ताक्षर करने से बचें. मानकी-मुंडा का मासिक मानदेय ऑनलाइन किया जायेगा.
इसके लिए सीओ ने आधार व बैंक एकाउंट नंबर जमा कराने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि 24 घंटा बिजली के लिए नोवामुंडी प्रखंड में पावर ग्रिड बनेगा. इसके लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की जरूरत है. मानकी मुंडा जमीन चिन्हित कर अंचल कार्यालय को खबर करें.
वज्रपात से मरे लोगों के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजा
सीओ ने कहा कि वज्रपात से मौत मामले में बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुआवजा राशि नहीं मिलेगी. बैठक में मानकी निरंजन बोबोंगा, कुशल लागुरी, डेबरा बालमूचु, सुखदेव लागुरी, बिक्रम चांपिया, घोलवा बारजो, निर्मल लागुरी, अजय पुरती, वैगो तिरिया, नंदलाल बोबोंगा, मो ज्याफत समेत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें