चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर महिला यात्री का पर्स चोरी करते दो आरोपी पकड़ाये. आरोपी नीरज ठाकुर व खुशबू देवी चाईबासा छोटा नीमडीह निवासी है. राजकीय रेल पुलिस के समक्ष दोनों आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया. यह मामला मंगलवार की रात करीब 10 बजे चक्रधरपुर के रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या 2 की है. टाटा निवासी रेलकर्मी जुनून सोय व उनकी पत्नी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे.
इस दौरान श्री सोय की पत्नी का पर्स (लेडीज हेड बैग) चोरी हो गया. श्री सोय ने हेड बैग चोरी होने की शिकायत जीआरपी पुलिस को दी. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि टाटा के रेलकर्मी जुनून सोय के शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लेकिन बैग चोरी करते साफ नहीं दिखायी दिया. इसके बाद महिला यात्री श्री सोय की पत्नी के साथ बैंच में कुछ देर के लिए बैठने वाले लोगों पर शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की गयी. जिससे आरोपी ने अपराध स्वीकार किया.