21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संबंधी शिकायत जल्द दूर होगी: डीसी

जिले में पीएमयू कार्यालय का उद्घाटन चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला राजस्व शाखा के लिए प्रोजेक्टर मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का मंगलवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने उद्घाटन किया. यह कार्यालय जिला समाहरणालय भवन में बना है. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के सचिव, राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर जिला […]

जिले में पीएमयू कार्यालय का उद्घाटन

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला राजस्व शाखा के लिए प्रोजेक्टर मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का मंगलवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने उद्घाटन किया. यह कार्यालय जिला समाहरणालय भवन में बना है. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के सचिव, राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर जिला राजस्व शाखा के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनायी गयी. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार संबंधित समस्याओं को जल्द निष्पादन किया जायेगा.
यह यूनिट कार्यो का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए उत्तरदायी होगा. राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार से संबंधित शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निष्पादन, राजस्व संबंधी बैठक, वीडियो कांफ्रेंस व अन्य बैठक का प्रतिवेदन, कार्यवाही तैयार करना, ऑन लाइन दाखिल-खारिज, आधार आधारित निबंधन सेवा, निबंधन के साथ इंटीग्रेशन, ऑनलाइन रसीद, लैंड बैंक, अंतर्विभागीय भूमि
हस्तांतरण, झारखंड राज्य सेवा देने की गांरटी
अधिनियम के अंतर्गत सेवाएं, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए सभी अंचलों से संपर्क स्थापित करना, तकनीकी त्रुटियों के निराकरण करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें