17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर चौक पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चाईबासा. खादी ग्रामोद्योग संघ की लीज भूमि से हटा अतिक्रमण खादी ग्रामोद्योग संघ ने कई लोगों से पैसा लेकर मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराने के साथ दुकान भी आवंटित किया था चाईबासा : सदर थाना चौक पर स्थित सरकार व पुलिस विभाग की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने सोमवार को […]

चाईबासा. खादी ग्रामोद्योग संघ की लीज भूमि से हटा अतिक्रमण

खादी ग्रामोद्योग संघ ने कई लोगों से पैसा लेकर मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराने के साथ दुकान भी आवंटित किया था
चाईबासा : सदर थाना चौक पर स्थित सरकार व पुलिस विभाग की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने सोमवार को जेसीबी लगाकर हटा दिया.
एसडीओ दीपू कुमार की उपस्थिति में सुबह दस बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर लगभग डेढ़ बजे तक चली. इस दौरान सीओ सरोजी एनी तिर्की के दिशा-निर्देश पर पहले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर खादी बिक्री केंद्र के लिए डेढ़ डिसमील सरकारी जमीन पर बनाये गये दो दुकानों को ढहाया गया. खादी ग्रामोद्योग संघ को यहां खादी बिक्री केंद्र के लिये तीन डिसमील जमीन सरकार ने लीज पर उपलब्ध कराया था. लेकिन संघ ने साढ़े चार डिसमील जगह पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया था.
मजेदार बात यह कि खादी बिक्री केंद्र के नाम पर लीज में मिली जमीन पर खादी ग्रामोद्योग संघ कई लोगों से पैसा लेकर मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराने के साथ-साथ उन्हें दुकान भी आवंटन किया है. प्रशासनिक जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद खादी ग्राम उद्योग संघ के खिलाफ अवैध कब्जे पर कार्रवाई के बाद अब जिला प्रशासन लीज शर्त उल्लंघन के मामले पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण भी उपस्थित थे.
एसडीओ को बरगलाने की कोशिश करते दिखे : अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया चलने के दौरान अतिक्रमणकारी एसडीओ दीपू कुमार को बरगलाने की कोशिश करते दिखे. हालांकि एसडीओ ने सख्त लहजे से सभी को कहा दिया कि प्रशासन ने सभी को पक्ष रखने के लिये तीन-तीन दफा नोटिस की थी. अगर पक्ष रखना ही था कि किसी ने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा.
शहर के अन्य अवैध कब्जों पर कार्रवाई की रही चर्चा : अवैध कब्जा हटाने के कार्य के दौरान प्रशासनिक अधिकारी शहर के अन्य कई हिस्सों में अवैध कब्जों पर चर्चा करते नजर आये है. होटल आकाश के पास स्थित गली, होटल अन्नापूर्णा के पास स्थित गली आदि से कब्जा हटाने को लेकर चर्चा करते रहे. इस दौरान नगर पर्षद के एक पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा अगर उनको कुछ और समय मिल जाता तो वे इन जगहों को भी कब्जा मुक्त करा देते.
पुलिस विभाग की जमीन से हटा अतिक्रमण
सदर थाना चौक के पास स्थित खादी बिक्री केंद्र से सटे पुलिस विभाग की जमीन 25 डिसमील जमीन के कुछ हिस्सों पर हुए अतिक्रमण को भी इस दौरान हटाया गया. यहां फोटो फ्रेम का दुकान चलाने वाले दिव्यांग कम्मो अंसारी के दुकान को भी अतिक्रमण पाये जाने पर हटा दिया गया. इस दौरान कम्मो के परिवार की ओर से उन्हें यहां दुकान के लिये जमीन आवंटन किये जाने की प्रशासनिक अनुमति पत्र भी दिखाया ,
लेकिन कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस किये जाने के बावजूद अपना पक्ष नहीं रखने के कारण प्रशासन अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. इसके अलावा तीन और दुकानों के अस्थायी निर्माण व छज्जे हटाये गये.
अवैध निर्माण हटाने में लगे दो जेसीबी
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिये दो जेसीबी को लगाया गया था. जिन्होंने खादी ग्राम उद्योग के पक्के निर्माण को तोड़ने के साथ-साथ अस्थायी रूप से टीन से बने दुकानों को जमींदोज कर दिया. हालांकि कार्रवाई से पूर्व खादी ग्रामोद्योग संघ के मैनेजर को फोन पर सूचित कर सामान हटाने के लिये कहा गया था. लेकिन मैनेजर यह सोच कर काफी देर तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा कि शायद प्रशासन अपनी कार्रवाई से पीछे हट जाये. इसी तरह कम्मो अंसारी के दुकान का ताला तोड़कर पुलिस ने सामान को बाहर निकाल दिया था. बाद में उसके परिवार के सदस्य वहां पहुंच कर बाकी सामानों को हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें