कुमारडुंगी थानेदार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली शिकायत
Advertisement
जांच में आरोप आधारहीन साबित
कुमारडुंगी थानेदार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली शिकायत चाईबासा : थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए कुमारडुंगी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप (अस्मत मांगने) लगाने वाली महिला ने सोमवार को अपनी शिकायत वापस ले ली. हालांकि महिला की शिकायत के बाद एसपी अनिश गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश […]
चाईबासा : थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए कुमारडुंगी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप (अस्मत मांगने) लगाने वाली महिला ने सोमवार को अपनी शिकायत वापस ले ली. हालांकि महिला की शिकायत के बाद एसपी अनिश गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था. उन्होंने मामले की जांच का जिम्मा जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज झा को दिया था.
एसडीपीओ ने जांच में पाया कि घटना वाले दिन थाना प्रभारी छुट्टी पर थे. वहीं क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए एसपी ने खुद मामले की जांच करने का निर्णय लिया. हालांकि उसके पहले महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ की शिकायत वापस ले ली. घटना के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिरकार महिला ने किन परिस्थितियों में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया.
विभागीय जांच में आरोप आधारहीन हुआ था साबित
जगन्नाथपुर एसडीपीओ कर चुके थे मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक खुद करने वाले थे मामले की पड़ताल
क्या था मामला
बीते 13 मई को महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुमारडुंगी थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि अपने शराबी पति के चंगुल से मासूम बेटे को छुड़ाने के लिए वह 10 अप्रैल को कुमारडुंगी थाने पहुंची. यहां कार्रवाई के बदले कुमारडुंगी थाना प्रभारी ने उनकी अस्मत मांग ली. किसी तरह वह वहां से भाग कर अपने घर पहुंची तथा मां को इसकी जानकारी दी थी. उसकी मां ने इस संबंध में स्थानीय मुंडा से राय ली, तो उसने इसकी शिकायत एसपी से करने का सुझाव दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement