जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के मालुका पंचायत अंतर्गत पाताहातु में रविवार शाम वज्रपात से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये.
Advertisement
वज्रपात से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के मालुका पंचायत अंतर्गत पाताहातु में रविवार शाम वज्रपात से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये. मृतकों में सुखलाल कोड़ा (40), उसका बेटा जमादार कोड़ा (12) व उसके रिश्तेदार की बेटी राईमा कोड़ा (7) शामिल हैं, जबकि मंगल कोड़ा (29) तथा फागुन कोड़ा […]
मृतकों में सुखलाल कोड़ा (40), उसका बेटा जमादार कोड़ा (12) व उसके रिश्तेदार की बेटी राईमा कोड़ा (7) शामिल हैं, जबकि मंगल कोड़ा (29) तथा फागुन कोड़ा (10) घायल हैं. देर रात घायलों को इलाज के लिये पहले जगन्नाथपुर और उसके बाद सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के संबंध में मिली सूचना के अनुसार, पाताहातु गांव का सुखलाल अपने बड़े बेटे जमादार कोड़ा, भतीजे मंगल कोड़ा तथा रिश्तेदार सोबेने कोड़ा के बेटे फागुन कोड़ा व बेटी राईमा कोड़ा को लेकर शाम के समय खेत में पानी पटाने गया हुआ था. इसी दौरान शाम पांच बजे के करीब आकाश में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज आंधी चलने लगी और तेज बारिश भी होने लगी.
बारिश से बचने के लिए लिए पांचो लोग खेत के पास बने फिल्टर हाउस में चले गये. बारिश के दौरान फिल्टर हाउस के पास वज्रपात हो गया. पांचो उसकी चपेट में आ गये. आगे खड़े होने के कारण सुखलाल कोड़ा, जमादार व राईमा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे खड़े मंगल व फागुन झटका लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ रामनारायण खालको को दी थी. उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया. खबर मिलने पर देर शाम पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और शवों का पंचनामा किया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को भेजा जायेगा. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार व क्षेत्र में शोक का माहाैल व्याप्त है.
जगन्नाथपुर
मालुका पंचायत के पाताहातु में बारिश से बचने को फिल्टर हाउस में घुसे और वज्रपात की चपेट में आ गये
खेत में पानी पटाने गये थे पांचो लोग, दो लोग घायल, इलाज जारी
पाताहातु में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है. दो लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिये भेजा गया है.
रामनारायण खालको, बीडीओ, जगन्नाथपुर
मृतकोें के नाम
सुखलाल कोड़ा, 40 वर्ष
जमादार कोड़ा, 12 वर्ष
राईमा कोड़ा, 7 वर्ष
घायल
मंगल कोड़ा 29 वर्ष
फागुन कोड़ा 10 वर्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement