23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को वाहन ने मारा धक्का, पैर टूटा

दो बाइक की टक्कर में वृद्ध की पसली टूटी चक्रधरपुर : सेकाहाता टोंकाटोली के समीप दो बाइक की टक्कर में गोपीनाथपुर निवासी प्रयाग महतो की पसली टूट गयी है, उसे रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शाम साढ़े चार बजे की है. प्रयाग महतो अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ बाइक से चक्रधरपुर […]

दो बाइक की टक्कर में वृद्ध की पसली टूटी

चक्रधरपुर : सेकाहाता टोंकाटोली के समीप दो बाइक की टक्कर में गोपीनाथपुर निवासी प्रयाग महतो की पसली टूट गयी है, उसे रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शाम साढ़े चार बजे की है. प्रयाग महतो अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ बाइक से चक्रधरपुर से गोपीनाथपुर जा रहा था. इस दौरान टोंकाटोली के सामने सरजमहातु मेला से लौट रहे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे श्री महतो के सिने में गंभीर चोटें आयीं है. उसकी दो पसलियां टूट गयी.
चक्रधरपुर : खुंटपानी के लोहरदा गांव में सड़क हादसे में एक पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बायका गांव निवासी मानकी सवैया का पांच वर्षीय पुत्र संजीत सवैया मामा घर लोहरदा गया था. शाम के वक्त संजीव अपने दोस्तों के साथ चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 मुख्य सड़क पर खेल रहा था. इस दौरान चाईबासा की ओर जा रहे चारपहिया वाहन ने संजीत को धक्का मार कर फरार हो गया. घटना बाद बच्चा वहीं पड़ा रहा. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे पंपरोड निवासी जॉन रवि कंडुलना व लोहरदा निवासी आशा जामुदा की नजर घायल बच्चे पर नजर पड़ी. इसके बाद वे बच्चे को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घटना में संजीत का दायां पैर टूट गया है. इधर, अबतक धक्का मारने वाहन की पहचान नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें