चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत डलियामार्चा के नारायण बानरा के घर में घुसकर लूटपाट करने के आरोपी चाईबासा सदर के मेरी टोला निवासी रवि कुजूर, करण रजक और राजनगर के चालियामा निवासी पिंटू कुमार उर्फ पिंटू कुमार दीक्षित को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. यह जानकारी देते हुए डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पिछले दिनों सरायकेला पुलिस ने उनके क्षेत्र में हुए इसी तरह के दो लूट के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में उन्होंने डलियामार्चा के लूट में भी अपनी संलिप्तता बतायी थी. पुलिस इस मामले में उन्हें रिमांड पर लेगी तथा उनके और साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. मालूम हो कि 1 मई की रात्रि को चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डिलियामिर्चा गांव के नारायण बानरा के घर में लूटपाट किया गया था.