17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने वृद्धा का सिर कुचला

चंपुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर की सड़क जाम मौत के घंटों बाद पुलिस अधिकारियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीण थे नाराज बड़बिल : चंपुआ फाॅरेस्ट रेंज अंतर्गत झालियाबेड़ा गांव में खेत जा रहे वृद्ध कीर्तन महतो(70) को शनिवार को हाथी ने कुचल कर मार डाला. सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं […]

चंपुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर की सड़क जाम

मौत के घंटों बाद पुलिस अधिकारियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीण थे नाराज
बड़बिल : चंपुआ फाॅरेस्ट रेंज अंतर्गत झालियाबेड़ा गांव में खेत जा रहे वृद्ध कीर्तन महतो(70) को शनिवार को हाथी ने कुचल कर मार डाला. सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर घंटों वृद्ध का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा. इससे नाराज ग्रामीणों ने तीन घंटे तक तुरमुंगा-चंपुआ मेन रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुअावजा देने की मांग कर रहे थे. घटना शनिवार सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार कीर्तन महतो सुबह अपनी खेत की ओर टहलने निकला था.
इसी दौरान एक हाथी से कीर्तन का सामना हो गया. कीर्तन महतो कुछ समझ पाता तब तक हाथी ने उसे सूड़ से लपेट कर पटक दिया और उसका सिर कुचल दिया. मुआवजे के लिए तीन घंटे सड़क जाम : कीर्तन की मौत के दो घंटे बाद भी वन विभाग और पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरमुंगा-चंपुआ मुख्य सड़क को झालियाबेड़ा में तीन घंटे तक जाम कर दिया. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुशांत कुमार साहू ने मौके पर पहुंच कर मृतक के दाह संस्कार के लिए परिजनों को तत्काल 10 हजार व तीन लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें