बैठक में उठा पेयजल व शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही का मुद्दा
Advertisement
स्कूल से गायब रहने पर शिक्षकों का कटेगा वेतन
बैठक में उठा पेयजल व शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही का मुद्दा सोनुवा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सोनुवा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से पेयजल व शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने समेत अन्य कई मुद्दे उठे. मौके पर स्कूल के समय घूमने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन […]
सोनुवा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सोनुवा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से पेयजल व शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने समेत अन्य कई मुद्दे उठे. मौके पर स्कूल के समय घूमने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने निर्णय लिया गया. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने पीएचइडी को सप्ताह भर में सभी चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष बसंत प्रधान ने एमडीएम में अनियमितता बरतने की शिकायत की.
बताया कि मसुरीकुदर गांव में बिरंची नायक के घर के बगल में डोभा निर्माण किया जा रहा है, जिससेे बिरंची नायक के घर टूटने का डर है. बैठक से अनुपस्थित बिजली विभाग के अधिकारी को शो-कॉज किया गया. इस दौरान प्रखंड के कमल क्लब अध्यक्ष विकास प्रधान के निधन पर दो मिनट की मौन रखा गया. बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष अमित अंगरिया, राजेश प्रधान, अर्जुन महापात्र के अलावा बीपीओ राजेश गुप्ता, सच्चिदानंद कुम्हार, प्रभारी सीडीपीओ मोहनी तिर्की समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement