चाईबासा : कोल्हान विश्विविद्यालय के विकास में सबसे बड़ी अड़चन बनी विवि के पास जमीन की कमी को विवि प्रशासन दूर करने की तैयारी में जुट गया है. इस समस्या को सुलझाने के लिए नवनियुक्त कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के नेतृत्व में विवि के अधिकारी जल्द ही कोल्हान आयुक्त से मिलेंगे. आयुक्त से वार्ता कर संबंधित प्रस्ताव का रखा जायेगा. विश्वविद्यालय के विस्तार की रणनीति के तहत विवि के लिए 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष रखा जायेगा.
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दावा किया कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए कम से कम 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. ताकि चाईबासा व इसके आसपास के इलाकों में विवि एलएलबी, इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन की पढ़ाई शुरू कर सके. उक्त भूखंड पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अलग-अलग विभाग की स्थापना की जायेगी. विवि की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में कई नये पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति मांगी गयी है. इसके लिए करीब 700 अतिरिक्त शिक्षकों की भी मांग की गई है. ऐसे में नये विभाग की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता अनिवार्य शर्त है.