पानापुर : कांटी थाना क्षेत्र के कुशी निवासी शिवचंद्र राम को पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है. शिवचंद्र बाइक पर कांटी से अपने घर कुशी लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने तीनगछिया के पास नहर पर उसे घेर लिया. इस दौरान अपराधियों के साथ उसकी हाथापाई भी हुई. इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मार दी. एक गोली उसके पेट व दूसरी गोली जांघ में लगी. इसके बाद शिवचंद्र करीब पांच सौ मीटर दौड़ कर घर पहुंचा और दरवाजे पर गिर गया. आसपास के लोगों के अनुसार उसका कपड़ा फटा हुआ था और मोबाइल, पैसे व बाइक आदि अपराधियों ने छीन लिया था. आसपास के लोग उसे लेकर कांटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे
कांटी में िवकास
सदातपुर िस्थत एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया वहां से उसे देर रात पीएमसीएच रेफर कर िदया गया.
पत्नी गीता देवी है विकास मित्र
गोड़ाई फुल्काहन पंचायत में शिवचंद्र की पत्नी गीता देवी विकास मित्र है. इस कारण वह कई सामाजिक कार्यों में लोगों के साथ रहता है. उस पर कई योजनाओं में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लग चुका है. पंचायत की कई कल्याणकारी योजनाओं में पत्नी के काम में हाथ बंटाता था.
पड़ोस की लड़की के अपहरण का लगा था आरोप
करीब दस वर्ष पहले पड़ोस की ही एक लड़की के अपहरण हुआ हुआ था. इस मामले में लड़की के पिता ने शिवचंद्र को नामजद अभियुक्त बनाया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद दोनों पक्ष के बीच जम कर मारपीट भी हुई थी.
तीनगछिया के पास नहर पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने घेरा
एक गोली पेट में व दूसरी जांघ
में लगी, पीएमसीएच रेफर
घायल को एसकेएमसीएच किया गया रेफर