बड़ीबाजार. दो गुटों में झड़प के बाद तीन अलग-अलग मामले दर्ज
Advertisement
24 नामजद समेत 200 अज्ञात पर हुई प्राथमिकी
बड़ीबाजार. दो गुटों में झड़प के बाद तीन अलग-अलग मामले दर्ज चाईबासा : चाईबासा शहर के सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार क्षेत्र के ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के लोगों के बीच झड़प के बाद पुलिस थाने में कुल तीन मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दो मामलों के अलवा पुलिस की ओर […]
चाईबासा : चाईबासा शहर के सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार क्षेत्र के ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के लोगों के बीच झड़प के बाद पुलिस थाने में कुल तीन मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दो मामलों के अलवा पुलिस की ओर से एक और मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से दर्ज मामले में 24 अभियुक्तों को नामजद आरोपी बनाने के साथ-साथ करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सदर थाने के एसआइ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया है कि दो गुटों में मारपीट की सूचना पाकर वे आठ मई की रात ग्वालापट्टी पहुंचे थे.
हलीम टावर के पास पहुंचने पर उन्होंने पाया कि दो गुट के लोग सैकड़ों की संख्या में जुटे थे. एक दूसरे पर पथराव व गोली भी चला रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये दोनों गुटों के लोगों को तितर-बितर किया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. क्षेत्र में धारा-144 लगाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
दोनों पक्षों को 24 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया नामजद मामला : एसआइ नरेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर सदर थाने में 24 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दोनों गुटों के लोगों को भड़काने तथा उपद्रव मचाने वालों में मदन यादव, सिकंदर यादव, मंटू यादव, अंकीत यादव, रंजीत यादव, राजन यादव, शेखर यादव, नरेंद्र यादव, मोचु यादव, दीपक प्रजापति, मो जावेद, अरसद आलम, विक्की उर्फ मो सैफ, मो जाहिद, मो इम्तियाज, मो ललन, मो भाला, राजा बड़ीबाजार, मो काली जूता बाला, महफुज आलम, मो रहमान, इमरान खान, नेकराज खान शामिल है. इसके अलाव करीब 200
अज्ञात लोग थे.
सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात लोगों की पहचान
पुलिस ने उपद्रव फैलाने वाले करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इन अज्ञात लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिये करेगी. जिस जगह पर उपद्रव हुआ था तथा दोनों गुटों के लोग जुटे थे. वहां स्थित हलीम टावर में सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस उक्त सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का इस्तेमाल उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान करेगी. पुलिस ने घर के मालिक से सीसीटीवी का फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है.
इन धाराओं में दर्ज हुई शिकायत: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 353, 332, 186, 427, 298, 27 आर्म्स एक्ट तथा प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी कानून 1984 लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement