Advertisement
बोलेरो-बाइक में भिड़ंत, दो की मौत
आनंदपुर-कोलेबिरा मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना बोलेरो चालक फरार आनंदपुर : पड़ोसी जिले सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र स्थित साहूबेड़ा गांव के मुखिया मोड़ के समीप आनंदपुर-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हुरदा के रायकेरा अोहदार टोली […]
आनंदपुर-कोलेबिरा मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना
बोलेरो चालक फरार
आनंदपुर : पड़ोसी जिले सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र स्थित साहूबेड़ा गांव के मुखिया मोड़ के समीप आनंदपुर-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हुरदा के रायकेरा अोहदार टोली निवासी जगदीश सिंह (25) व कामश्वेर सिंह (28) के रूप में हुई है. हादसे के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, बोलेरो अोअार14क्यू/ 9952 बानो से मनोहरपुर की अोर आ रही थी, जबकि मोटरसाइकिल जेएच 20 ए/0922 विपरीत दिशा से आ रही थी. साहुबेड़ा मुखिया मोड़ के समीप आमने-सामने की टक्कर में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बानो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कराया. दोनों युवक बाइक से रायकेरा से बांकी जा रहे थे.
पुलिस ने बोलेरो एवं बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फरार बोलेरो चालक की तलाश कर रही है.
बाइक को बचाने में ट्रक ने मासूम को कुचला
जैंतगढ़. जैंतगढ़ भांगापुल चौक पर टेंपो टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार सुबह दसपहिया ट्रक से कुचलकर एक तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी. लेकिन कुछ देर में चकमा देकर वह फरार हो गया.
चाईबासा से दसपहिया ट्रक जेएच 06 डी 5581 धान लेने के लिए जैंतगढ़ आ रहा था. उसी क्रम में भांगापुल चौक के करीब टेम्पो-टेक्सी स्टैंड के पास बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइक को बचाने के लिए ड्राइवर लुकिंग ग्लास से पीछे देखने लगा. इसी बीच तीनवर्षीया बच्ची नजराना जो 15 वर्षीय किशोर गोविंदा के साथ भंगापुल स्थित अपने पिता के दुकान जा रही थी, सड़क पार करते हुए ट्रक के अगले दाहिने पहिये के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गयी.
घटना के बाद आस-पास के लोग वहां जुट गये और बच्ची कोतुरंत चंपुआ अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे क्योंझर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर घटनास्थल पर कुछ लोगों ने चालक रूपेश कुमार झा की पिटाई कर दी. रूपेश पिटाई से बचने के लिए भागकर पास के पुलिस शिविर में चला गया. कुछ देर में वहां से भी चकमा देकर भाग निकला. इधर घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाना ले गयी.
अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी
घटना के बाद लोगों ने जमकर सड़कों का अतिक्रमण करने वालों को कोसा. जैंतगढ़ के चौक-चौराहों पर जहां-तहां बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर दी जाती है जिससे रास्ता संकीर्ण हो जाता है. 30 फीट का रास्ता सिकुड़ कर 15 फीट का बन जाता है. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. कस्बा होने के बावजूद लंबी लाइन लग जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement