Advertisement
धारा 144 खत्म, 4 पर नामजद शिकायत
शांति समिति के सदस्यों ने घटना की निंदा की, फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस ने दोषियों को शीघ्र पकड़ने का दिया भरोसा, चार पर नामजद समेत 25 अज्ञात पर फायरिंग की शिकायत चाईबासा : चाईबासा के बरकंदाज टोली व ग्वाला पट्टी के दो गुटों में हुई भिड़ंत के बाद इलाके में अमन-कायम […]
शांति समिति के सदस्यों ने घटना की निंदा की, फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस ने दोषियों को शीघ्र पकड़ने का दिया भरोसा, चार पर नामजद समेत 25 अज्ञात पर फायरिंग की शिकायत
चाईबासा : चाईबासा के बरकंदाज टोली व ग्वाला पट्टी के दो गुटों में हुई भिड़ंत के बाद इलाके में अमन-कायम करने के लिए मंगलवार को शाम में मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में ही तमाम लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की. फायरिंग करने वाले व उपद्रव के साथ माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. शांति मार्च निकालने का प्रस्ताव दिया गया.
लेकिन, धारा 144 के रहते शांति मार्च नहीं निकाली जा सकती थी. शब-ए-बारात पर्व नजदीक होने के कारण भी निषेधाज्ञा हटाने की मांग की गयी थी. इस कारण बैठक में ही आम राय बनाकर पूरे इलाके में लगे 144 को स्थगित कर दिया गया. पूर्व में सरायकेला मोड़ से शहीद पार्क के तमाम इलाकों में 144 धारा लागू की गयी थी. बैठक की समाप्ति के बाद शाम में आम लोगों, शांति समिति के सदस्यों व पुलिस व प्रशासन ने विवादित स्थल समेत बड़ी बाजार में शांति मार्च निकाला. दोषियों पर कार्रवाई करे पुलिस : विधायक :विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि झगड़े को पूरी तरह से अब समाप्त किया जाना चाहिए. जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया, उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाइ करे. घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
चार नामजद समेत 25 लोगों पर गोली चलाने की शिकायत
फायरिंग में घायल युवक मो जावेद ने ग्वालापट्टी निवासी मदन यादव, मदन यादव के बेटे, भतीजा सिकंदर यादव, मंटू यादव के अलावा अन्य 25 लोगों के खिलाफ गोली चलाने की शिकायत की है. घायल मो जावेद ने सोमवार की शाम सदर अस्पातल में ही पुलिस को बताया कि बरकंदाज टोली व ग्वालापट्टी के बीच झगड़ा हो रहा था. हल्ला सुनकर वे घर से बाहर निकल कर सड़क के किनारे खड़ा था. उसी समय मदन यादव ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दिया. इस फायरिंग से उसके बायां पैर में गोली लग गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने पथराव भी किया. इस पत्थरबाजी से मो अशरद अली को सिर में चोट लगी है.बड़ी बाजार के पूरे इलाके में सोमवार रात से ही धारा-144 लगा दी गयी.
चाईबासा : चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार इलाके के ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के दो गुटों के बीच सोमवार रात हुई विवाद को लेकर मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही. सुबह में एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बड़ीबाजार इलाके में बाजार व दुकानों को बंद करा दिया गया. साथ ही दोनों बस्ती के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात रही. जहां पत्थरबाजी की घटना हुई थी, वहां क्यूआरटी को तैनात किया गया था.
सुबह से पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र का दौरा करते रहे. घटना को लेकर दहशत में रहे लोग : पथराव-फायरिंग की घटना को लेकर दोनों बस्ती के लोग दहशत में दिखे. सुबह उठते ही लोगों का सामना पुलिस से पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में लोगों को सुरक्षा का एहसास हो रहा था. 10 बजे के बाद घटी फोर्स की संख्या : पुलिस अंदेशा जता रही थी सुबह की नमाज के बाद माहौल बिगड़ सकता है. इसे लेकर सुबह की नमाज से पूर्व ही क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये थे, लेकिन दोनों गुटों के प्रबुद्ध ने एहतियात बरतते हुए माहौल को शांत बनाये रखा. फलस्वरूप सुबह 10 बजे के बाद क्षेत्र से फोर्स की संख्या घटा दी गयी. बड़ी बाजार क्षेत्र की बंद रही दुकानें: पुलिस ने मंगलवार की सुबह बड़ी बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा दिया. सुबह दोनों इलाके में स्थित दोनों समुदाय के लोग अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने लोगों को दुकान खोलने नहीं दिया. वहीं कुछ लोगों ने दुकान खोली थी. उनके दुकान भी बंद करा दिये गये. काफी समय से चल रहा था विवाद :ग्वालापट्टी व बरकंदाज टोली के टीनएजर के दो गुटों के बीच होली के समय से विवाद चल रहा था. उस दौरान बरकंदाज टोली के बिनुबाड़ी के युवकों ने बवाल काटा था, जबकि चार दिन पहले पुन:दोनों मोहल्ले के दो टीनएजर ग्रुप के बीच हुए विवाद ने सोमवार की रात सांप्रदायिक रंग ले लिया.
शौचालय टेंडर या गाड़ी से धक्का के कारण हुई भिड़ंत, सस्पेंस बरकरार
चाईबासा. चाईबासा के ग्वाला पट्टी व करकंदाज टोली के दो गुटों में हुई भिड़ंत की गुत्थी उलझती नजर आ रही है. मामले में नया मोड़ दूसरे गुट के परिजनों व अन्य ने सामने रख दिया है. जिस अंकित की पिटाई के बाद तनाव बढ़ने की बात सामने आयी है, उससे मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के लड़के का नाम सामने आ गया है. उसका नाम विक्की बताया जा रहा है. विक्की व अंकित में ही कई दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम विक्की व अंकित के बीच ही मारपीट हुई थी, जिसके बाद माहौल दूसरे रंग में रंग गया था.
एक गुट कह रहा है शौचालय टेंडर है ताजा विवाद का कारण
एक गुट का कहना है कि विक्की शौचालय का टेंडर ले रहा है याकरने का इच्छुक है. या फिर विक्की से जुड़े लोग शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे हैं. विक्की इन लोगों से जुड़कर कार्य कर रहा था, या करने का इच्छुक था. इसी बीच दूसरा गुट विक्की को कार्य नहीं करने देने की धमकी दे रहा था. एक गुट का कहना है कि फायरिंग भी की गयी है. यहां स्पष्ट कर दें कि इस तरह के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. पुलिस अभी जांच कर रही है. जांच का कोई निष्कर्ष नहीं आया है.
पहले गाड़ी से धक्का मारा, फिर पिटाई
मामले में दूसरी बात यह सामने आ रही है कि 10 दिन पहले परफेक्ट स्टूडियो के पास बाइक से धक्का लगने के बाद अंकित व विक्की के बीच विवाद हुआ था. कहा जा रहा है कि धक्का मारने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तीन दिन पहले अंकित की पिटाई कर दी गयी. तीन दिन के बाद सोमवार को अंकित को फिर से दोबारा पिटा गया. दोबारा पिटा जाना, विवाद की वजह बन गयी. उल्लेखनीय है कि इस तथ्य की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement