27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी. मानकी मुंडा संघ ने एसडीओ से कहा

जगन्नाथपुर : मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट नोवामुंडी अंचल कमेटी की ओर से शनिवार को एक ज्ञापन जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में नोवामुंडी अंचल कार्यालय के सामने स्थित परती जमीन पर एक धनी व दबंग व्यक्ति द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध ढंग से भवन बनवाने पर संघ […]

जगन्नाथपुर : मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट नोवामुंडी अंचल कमेटी की ओर से शनिवार को एक ज्ञापन जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में नोवामुंडी अंचल कार्यालय के सामने स्थित परती जमीन पर एक धनी व दबंग व्यक्ति द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध ढंग से भवन बनवाने पर संघ की ओर से आपत्ति जतायी गयी है. ज्ञापन में कहा है कि अंचल अधिकारी जमीन के मालिक व संरक्षक होते हैं,

लेकिन उनकी नाक के नीचे जमीन का अवैध कारोबार फलना फूलना उनकी संलिप्तता को उजागर करता है. संघ की ओर से सीओ रविकिशोर राम के कार्यकाल के दौरान जितने भी लीज, लीज नवीकरण अथवा बंदोबस्ती हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई. इसमें कहा है कि यहां ग्रामसभा लागू है. जमीन देने के पहले ग्रामसभा की सहमति जरूरी है. साथ ही यह पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है. लेकिन सीओ की मिलीभगत से धड़ल्ले से प्रखंड क्षेत्र में जमीन का अवैध कारोबार चल रहा है.

इससे पहले भी जब भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था,तब आदिवासी एसोसिएशन नोवामुंडी की ओर से उक्त जमीन पर भवन निर्माण कार्यों पर रोक लगाया गया था. अब पुन: निर्माण कार्य चालू किया गया है. ज्ञापन में कहा है कि गांव के परती जमीन गांव के भूमिहीन लोगों को लीज में देने का प्रावधान है. यह आदिवासी बहुल गांव है,परंतु सीओ ने एक बाहरी व गैर आदिवासी को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जमीन लीज पर दिया है. संघ इसका सड़क से सदन तक में विरोध करेगा. कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो

अंचल,अनुमंडल और उपायुक्त कार्यालय के सामने चरणबद्ध व बेमियादी आंदोलन संघ की ओर से जल,जंगल और जमीन के मुद्दे पर छेड़ा जायेगा. ज्ञापन में अध्यक्ष गंगाधर लागुरी, उपाध्यक्ष जयराम बारजो, सचिव अजय पुरती समेत सात अन्य मानकी मुंडाओं के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें