आनंदपुर : प्रखंड के बिंजू पंचायत अंतर्गत टुंगरीटोला में चापाकल खुदाई को लेकर विवाद हो गया, जिसे ग्रामसभा कर सुलझाया गया. जानकारी के मुताबिक दो मई को टुंगरीटोला के किसान टोला और पूर्ति टोला में चापाकल के लिए खुदाई लिए बोरिंग गाड़ी पहुंची हुई थी. इस दौरान मनपसंसद स्थल को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. इस बीच ऑपरेटर गाड़ी लेकर चला गया. इससे दोनों टोला के ग्रामीण और अधिक उग्र हो गये. इसके बाद दोनों टोला के नाराज ग्रामीण ने अॉपरेटर को स्थल दिखाने ले गये तुंगरीटोला निवासी रमेश सिंह घर पहुंच गये और उससे पानी की मांग करने लगे. मामले की जानकारी बिंजू मुखिया सिलविया सुरीन,
पंसस भेलेंटिन तोपनो एवं पीएचइडी के जेइ मंगल सिंह बहंदा को दी गयी. इसके बाद दाऊद लुगन की अध्यक्षता में गंझू टोला में ग्रामसभा कर विवाद सुलझाया गया, जिसमें चयनित जगह पर चापाकल खुदवाने पर सहमति हुई. ग्रामसभा में विजय लुगन, कमलिनी लुगन, पद्मिनी पूर्ति, अलवीना लुगन, मिखेल पूर्ति, मसीह लुगन सहित टुंगरीटोला के ग्रामीण मौजूद थे. इधर, मामले पर जेइ श्री बहंदा ने बताया कि गाड़ी का हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल होने की वजह से उसे वापस लाया गया था. इस पर ग्रामीणों को आशंका हुई की विवाद के कारण गाड़ी वापस चला गया है.