बस मालिक व चालक पर मुकदमा दर्ज कर मुआवजा देने की मांग
Advertisement
ग्रामीणों ने बच्ची के शव के साथ किया रोड जाम
बस मालिक व चालक पर मुकदमा दर्ज कर मुआवजा देने की मांग डीएसपी के आश्वासन पर डेढ घंटे बाद हटाया गया जाम झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव का मामला झींकपानी : झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव में बीते दिनों बस के धक्के में घायल जोनसी सांवैया (6) की जमशेदपुर […]
डीएसपी के आश्वासन पर डेढ घंटे बाद हटाया गया जाम
झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव का मामला
झींकपानी : झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत अंतर्गत टुंगलुई गांव में बीते दिनों बस के धक्के में घायल जोनसी सांवैया (6) की जमशेदपुर के कांतिलाल अस्पताल में मौत हो गयी थी. शुक्रवार को टुंगलुई में बच्ची का शव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि राधेश्याम बस के मालिक और ड्राइवर पर मौत का मुकदमा दर्ज कर मुआवजा दिया जाये. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर जगन्नाथपुर डीएसपी मनोज कुमार मिश्रा पहुंचे. उन्होंने बस मालिक पर मुकदमा दर्ज करने व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमणी बालमुचु ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया. डीएसपी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
बच्ची के पिता कृष्णा सांवैया ने बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को राधेश्याम बस के धक्के से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसके बाद उसे जमशेदपुर के कांतिलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement