चक्रधरपुर : 6 मई को चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी से चक्रधरपुर तक साढ़े छह घंटे ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान सीनी-महालीमोरुप स्टेशन के बीच किमी 278/03-05 फाटक संख्या 157 व किमी 280/01-03 फाटक संख्या 158 पर 2 लो हाइट सब-वे बनाया जायेगा. जबकि बड़ाबांबो-चक्रधरपुर स्टेशन के बीच किमी 305/27-29 फाटक संख्या 169 व किमी 307/23-25 फाटक संख्या 170 पर 2 लो-हाइट सब-वे बनाया जायेगा.
साथ ही महालीमोरुप-राजखरसावां के बीच किमी 290/19-21 फाटक संख्या 162 में बनाये गये एलएचएस का गार्डर हटाया जायेगा. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर कई ट्रेनें विलंब से चलेगी. वहीं टाटा-गुवा-टाटा पैसेंजर रद्द रहेगी. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस को कंट्रोल कर चलाया जायेगा.