28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले में पलटा पिकअप वैन 30 क्विंटल टमाटर बरबाद

30 क्विंटल टमाटर सासाराम से चाईबासा लेकर जा रहा था चालक मो जिल्लानी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलव फाटक के समीप केबिन की ओर जाने वाले मार्ग में शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे टमाटर लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. हालांकि चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक लोहरदगा निवासी मो जिल्लानी पिकअप […]

30 क्विंटल टमाटर सासाराम से चाईबासा लेकर जा रहा था चालक मो जिल्लानी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलव फाटक के समीप केबिन की ओर जाने वाले मार्ग में शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे टमाटर लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. हालांकि चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक लोहरदगा निवासी मो जिल्लानी पिकअप वाहन ( जेएच01एडब्ल्यू-9850) में 30 क्विंटल टमाटर लाद कर सासाराम से चाईबासा जा रहा था. इसी क्रम में उर्दू स्कूल(चक्रधरपुर) के समीप किसी व्यक्ति से चाईबासा जाने का मार्ग पूछा.

व्यक्ति ने चालक को सीधा जाने की बात कही. रेलवे फाटक में आरओबी का निर्माण हो रहा है. चालक को सीधा रास्ता समझ में नहीं आया. वह सीधे रेलवे केबिन की ओर जाने वाले मार्ग में चल दिया. इसके बाद वह किसी अन्य व्यक्ति से चाईबासा जाने का मार्ग पूछा. उस व्यक्ति ने जिल्लानी को गलत रास्ता में आने की बात कही. जिल्लानी पिकअप को बैक कर मोड़ रहा था. इसी दौरान पीछे एक वाहन में दो महिलाएं आ रही थीं. महिलाओं को बचाने के क्रम में जिल्लानी का वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे नाले में वाहन जा गिरा. चालक को पिकअप से सुरक्षित बाहर निकला गया. लगभग दो घंटे के बाद क्रेन से वाहन को निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें