चाईबासा : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के कार्यवाहक जिला सचिव ने नरेश चंद्र सुंडी ने सदर बीडीअो को ज्ञापन सौंप कर मनरेगा बकाया मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की मांग की है.
साथ ही बकाया मजदूरी का अविलंब भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सदर प्रखंड अंतर्गत टोंटा पंचायत के बासा टोंटो गांव में दामु बानरा की जमीन पर तालाब का निर्माण एवं मोतीलाल बानरा की जमीन पर समतलीकरण का कार्य दो महीने पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों से कार्य कराया गया.
लेकिन अब तक इस कार्य में लगे 18 मजदूरों की मजदूरी नहीं दी गयी है. मजदूरों में पार्वती पान, सुशीला देवी, शकुंतला पान, मुनी दास, लक्ष्मी पान, विजय पान, मोदना पान, मनोज पान, सदानंद दास, मुंगड़ी दास, दुर्गावती देवी, लक्ष्मी देवी, ममता दास, पुरनोमी दास, सुशीला दास, अजय दास व मनोज पान का नाम शामिल है.