चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 स्थित एसपीजी मिशन कंपाउंड में गंभीर जलसंकट है. गरमी में परेशानी बढ़ जाती है. लोग चापाकल के भरोसे जी रहे हैं. वार्ड की करीब 3000 आबादी पर 20 चापाकल है.
एक–आध छोड़कर सभी चापाकलों का पानी पीने योग्य नहीं है. चापाकल का पानी सिर्फ बर्तन धोने के उपयोग में लाया जाता है. पीने का पानी कुछ लोग मत्स्य विभाग कार्यालय के सामने लगे सरकारी नल से भरते हैं. वार्ड में सरकारी सप्लाई नल नहीं है.
गर्मी में जल स्तर नीचे जाने से चापाकलों में लाल व गंदा पानी निकलता है. छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर सुबह–शाम पीने का पानी की जुगत में लग जाते हैं.
इससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है. वार्ड की नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से जाम हो गयी है.