झींकपानी : झींकपानी थाना परिसर में गुरूवार को होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गयी. इस मौके पर होली को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए शांति व भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. इंस्पेक्टर बलिराम प्रसाद ने कहा कि होली सिर्फ रंगो का नहीं बल्कि इससे मेल-मिलाप भी बढ़ता है. झींकपानी के बीडीओ शंकर एक्का ने होली मनाने के दौरान आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए उपद्रव नहीं करने की बात कही.
बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने शांति व भाईचारा बनाये रखने के लिए पुलिस का पूर्ण सहयोग देने की बात कही. इस बैठक में थाना प्रभारी रामेश्वर राम, सरस्वती गोप, चांदमणि बालमुचू, सुनिता सवैंया, अनिल पांडे, राजन सिंह, लादुरा मुंडा, माधुरी कुई, अंजना तामसोय तथा ग्रामीण मौजूद थे.
जैंतगढ़ में अप्रिय घटना टालने की अपील
जैंतगढ़. होली को लेकर गुरुवार को जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. इसमें होली शांति-भाई चारा व सौहार्द से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जगन्नाथपूर डीएसपी बस्तानो कुल्लू ने कहा आप सभी हमारा सहयोग करें. होली भाई चारे का पर्व है. इसे मिलजुल कर मनायें. थाना प्रभारी ने कहा किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो या सड़क दुर्घटना इसमें वाहनों का जलाने से बचाना चाहिए.
ऐसे मामलों में दोषियों को पुलिस नहीं छोड़ेगी. बैठक में जैंतगढ़ के मुंडा सत्यनरायण राठौर, मानकी हरिहर राठौर, कानूराम लागुरी, जैंतगढ़ जमीअत के नायब सदर हम्माद आलम, समाज सेवी मुन्ना पोद्दार, प्रेम पोद्दार, जावेद वकार, आबिद हुसैन, अब्दुल वकील, हश्मत हयात, मो सुल्तान, प्रदीप गुप्ता व एसके सिन्हा आदि उपस्थित थे.