अपने बूथ पर तैनात रहेंगे बीएलओ
कार्मिक शाखा में भेजी गयी बीएलओ की सूची
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड निर्वाचन शाखा से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की सूची कार्मिक विभाग चाईबासा को भेज दी गयी है. निर्वाचन शाखा प्रभारी नित्यानंद शर्मा ने बताया कि सूची की हार्ड कॉपी व शॉफ्ट कॉपी मांगी गयी थी. उपायुक्त के निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीएलओ को निर्वाचन डय़ूटी दूसरे बूथों पर नहीं दी जायेगी. उन्हें अपने बूथ पर परची बांटने का काम मिलेगा. इस बार बीएलओ को चुनाव कार्य से मुक्त रखा जायेगा.
बीएलओ को अपने बूथ पर ही रहना होगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को मतदाता परची बांटने का काम दिया जायेगा. इस बाबत मतदाताओं का फोटो युक्त परची तैयार की जा रही है. उसी परची को लेकर मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र में जायेंगे. उन्होंने बताया कि बीएलओ को चुनाव से एक सप्ताह पहले ही परची उपलब्ध करा दी जायेगी. बीएलओ घर-घर जाकर परची का वितरण करेंगे. जो मतदाता घर पर नहीं मिलेंगे, उसकी परची लेकर बीएलओ बूथ पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड निर्वाचन शाखा के अंतर्गत 159 बूथ हैं. सभी बूथों के बीएलओ की सूची कार्मिक शाखा में भेज दी गयी है.
जल्द मिलेंगे पैसे
श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खर्च की गयी राशि का वाउचर (अभिश्रव) बीएलओ निर्वाचन शाखा में जमा करा दें. जिस भवन में एक बूथ है, वहां के बीएलओ को 500 रुपये. जहां दो बूथ हैं, उसे 350 रुपये और जहां तीन बूथ हैं, वहां प्रति बीएलओ 300 रुपये दिये जायेंगे. नये बीएलओ अपना खाता संख्या अवश्य दर्ज करा दें. वर्ष में एक बार मिलने वाला 3000 रुपये का मानदेय जिला निर्वाचन शाखा में पहुंच चुका है. जिला से राशि की मांग की गयी है. प्राप्त होते ही वितरित कर दिया जायेगा.