नोवामुंडी : जीर्णोंद्धार के नाम पर तालाब काट कर बहा दिया पानी
Advertisement
पानी को तरस रही एक हजार की आबादी
नोवामुंडी : जीर्णोंद्धार के नाम पर तालाब काट कर बहा दिया पानी नोवामुंडी : जीर्णोद्धार के नाम पर कबरागुटू स्थित तालाब के संचित पानी को काट कर बहा दिया गया. इसके बाद जीर्णोंद्धार भी नहीं किया गया. अब इस भीषण गरमी में पदापहाड़ गांव के पांच टोलाें की करीब एक हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी […]
नोवामुंडी : जीर्णोद्धार के नाम पर कबरागुटू स्थित तालाब के संचित पानी को काट कर बहा दिया गया. इसके बाद जीर्णोंद्धार भी नहीं किया गया. अब इस भीषण गरमी में पदापहाड़ गांव के पांच टोलाें की करीब एक हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है. उक्त आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस संबंध में टोले के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि टीएसआरडीएस के एक कथित आश्वासन पर फरवरी माह में जीर्णोंद्धार के लिए उक्त तालाब के पानी काटकर बहा दिया गया.
इसके बाद न तो तालाब का जीर्णोंद्धार हो सका, और न ही ग्रामीणों को पानी मिल सका. कबरागुटू, मारंग गड़ा, पिचुआ, उलीहातु, झीरपायी व मुगा दीघिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएसआरडीएस के अधिकारियों ने वादा खिलाफी की है. उनके कारण आज ग्रामीणों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. उक्त तालाब ग्रामीणों व मवेशियों के लिए जीवन रेखा की तरह थी.
ग्रामीणों के आर्थिक आधार था तालाब : ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब ग्रामीणों के जीविकोपार्जन का आर्थिक आधार था. सालों भर पानी रहने से सब्जी, धान, गेहूं व अन्य फसल उगाकर किसानों के घरों में दो वक्त का चूल्हा जलता था. गौरतलब है कि यह तालाब 50 वर्ष पूर्व बना था.
ग्रामीणों ने दी चेतावनी : ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिला तो प्रखंड व टीएआरडीएस कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कथित टीएसआरडीएस अधिकारियों ने फरवरी माह में गांव में आकर तालाब का जीर्णोंद्धार करने का आश्वासन दिया था. आरोप जयराम बोबोंगा, जयप्रकाश बोबोंगा, अर्जून बोबोंगा, नारायण हेंब्रम, जगदीश बोबोंगा, शारदा बोबोंगा, रमेश बोबोंगा, सिदऊ हेंब्रम, डोबरो हेंब्रम, मनोरम हेंब्रम समेत समस्त ग्रामीणों ने लगाया है.
आरोप बेबुनियाद : बर्मा
इस संबंध में पूछे जाने पर टीएसआरडीएस के कृषि पदाधिकारी केपी बर्मा ने तालाब जीर्णोंद्धार काे लेकर किसी तरह का आश्वासन देने से साफ इनकार कर दिया. कहा कि ग्रामीणों का आरोप गलत है. वहीं टीएसआरडीएस के अभियंता ने भी ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement