27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाह की हत्या करने का आरोपी जापान गिरफ्तार

चाईबासा : चुंबरू बारी हत्याकांड के फरार आरोपी जापान कालुंडिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपी मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेकराहातु गांव का निवासी है. झींकपानी थाना पुलिस ने बुधवार की रात में छापेमारी कर टेकराहातु गांव से आरोपी जापान कालुंडिया को गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व पुलिस ने इस हत्याकांड […]

चाईबासा : चुंबरू बारी हत्याकांड के फरार आरोपी जापान कालुंडिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपी मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेकराहातु गांव का निवासी है. झींकपानी थाना पुलिस ने बुधवार की रात में छापेमारी कर टेकराहातु गांव से आरोपी जापान कालुंडिया को गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व पुलिस ने इस हत्याकांड के चार आरोपी तुराम बारी, टोपट बारी, रामलाल बारी (सभी चाड़ाबसा) व करण बोबोंगा (जगन्नथपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

आठ माह पूर्व जेल से निकला था कालुंडिया: आरोपी जापान कालुंडिया आठ माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला है. वह पांड्राशाली ओपी अंतर्गत पांड्राशाली क्षेत्र की एक दुकान में चोरी करने के मामले में जेल गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद संबंधित आरोपियों के साथ मिलकर झींकपानी के चाड़ाबासा निवासी चुंबरू बारी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि कोर्ट में गवाही देने के आरोप में चुंबरू बारी की सात जून 2016 को दोपहर में तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी. गिरफ्तार जापान कालुंडिया ने बताया कि जेल में रामलाल बारी, टोपट बारी, तुराम बारी व करण बोबोंगा से उसकी पहचान हुई थी. उक्त आरोपियों के पक्ष में मृतक चुंबरू बारी ने कोर्ट में गवाही दिया था. जमानत लेकर जेल से बाहर निकलने के बाद चुंबरू बारी की हत्या कर दी गयी.
सतुआ बारी हत्याकांड का गवाह था चुंबरू
झींकपानी के चाड़ाबासा गांव के ग्रामीण मुंडा के छोटे भाई सातुआ बारी की हत्या हरीश बारी तथा उसके दो बेटे रामलाल बारी व टोपोड़ बारी तथा करण बोबोंगा ने मिलकर कर दी थी. इस हत्याकांड का गवाह चुंबरूबारी था. जेल में बंद रामलाल बारी के पिता हरीश ने अपने दोनों बेटों से कहा था कि तुम दोनों मेरे बेटे हो तो गवाह को मार डालो. चुंबरू बार-बार गवाही देने कोर्ट आता है. इस कारण जेल से उसकी रिहाई नहीं हो रही. पिता का आदेश मिलने के बाद दोनों बेटे चुंबरू की हत्या के लिए मौके की तलाश में थे. सात जून की सुबह नौ बजे चुंबरू खेत में काम करने के बाद घर में खाना-खाकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान रामलाल बारी उर्फ छोटा, तुराम बारी उर्फ डोमडोम, टापोड बारी एवं एक अन्य युवक वहां आ पहुंचा. चुंबरू की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. शोर सुनकर चुंबरू की मां नामसी बारी और बड़ी दीदी नीतिमा बारी बीच-बचाव करने लगी, तो आरोपियों ने मां-बेटी को मारपीट कर वहां से भगा दिया. आरोपी चुंबरू को बाइक पर बैठाकर सौ गज दूर ले गये, जहां लाठी-डंडे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया. दोबारा उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से कुछ दूर ले गये. वहां भी पिटाई के बाद पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने चुंबरू का शव उसके घर के सामने फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें