झींकपानी के केलेंडे गांव के पास घटी घटना
Advertisement
दौड़कर सड़क पार कर रही बच्ची बस के धक्के से गंभीर
झींकपानी के केलेंडे गांव के पास घटी घटना क्योंझर से चाईबासा आ रही थी राधेश्याम बस प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची जमशेदपुर रेफर चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मुख्य सड़क पर झींकपानी थाना अंतर्गत केलेंडे गांव के पास राधेश्याम बस की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची जोनसी सवैंया घायल हो गयी. घटना सुबह करीब 10:30 […]
क्योंझर से चाईबासा आ रही थी राधेश्याम बस
प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची जमशेदपुर रेफर
चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मुख्य सड़क पर झींकपानी थाना अंतर्गत केलेंडे गांव के पास राधेश्याम बस की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची जोनसी सवैंया घायल हो गयी. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है. बेहोशी की हालत में बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. बच्ची का दाहिना हाथ टूट गया है तथा सिर में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार राधेश्याम बस क्योंझर(ओड़िशा) से चाईबासा आ रही थी.
जैसे ही बस केलेंडे गांव पहुंची कि सामने से बच्ची दौड़कर सड़क पार करने लगी. उसी दौरान बस के अगले हिस्से में धक्का लग गया. धक्के लगने से बच्ची गिर गयी. इसके बाद बच्ची को तुरंत बसवाले उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बस कंडक्टर हरिवेंदर सिंह ने बताया कि बच्ची बस के आगे से दौड़ गयी. चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. चालक ने जोर से ब्रेक लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement